संदेश

लोक आस्था का महापर्व छठ कि आधूनिक कहानी जाने नीचे लिंक पर क्लिक कर के 👇

चित्र
छट पूजा  दीपावली के 6 दिन बाद कार्तिक महीने की षष्ठी यानी छठी तिथि को लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. नहाए-खाए के साथ शुरू होने वाले इस पर्व में व्रती और महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं एवं छठी मैया की आराधना करती हैं. इस पवित्र व्रत को रखने से सुख और शांति की प्राप्ति होती है, यश, पुण्य और कीर्ति का उदय होता है, दुर्भाग्य समाप्त हो जाते हैं, निसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती रामायण और महाभारत काल से ही महापर्व छठ को मनाने की परंपरा रही है. नहाए खाए के साथ आरंभ होने वाले लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व को लेकर कई कथाएं मौजूद हैं. एक कथा के अनुसार, महाभारत काल में जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए, तब द्रौपदी ने छठ व्रत किया इससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हुई तथा पांडवों को राजपाट वापस मिल गया. इसके अलावा छठ महापर्व का उल्लेख रामायण काल में भी मिलता है. एक अन्य मान्यता के अनुसार, छठ या सूर्य पूजा महाभारत काल से की जाती है. कहते हैं कि छठ पूजा की शुरुआत सूर्य पुत्र कर्ण ने की थी. कर्ण भगवान सूर्य के परम भक्त थे. मान्यताओं के अनुसार, वे प्रतिदिन घंटों कमर तक पान

तारापुर विधानसभा मे NDA के प्रत्याशी श्री राजीव कुमार सिंग को जीत कि हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
 बढ़ता बिहार ~ नीतीश कुमार तारापुर विधानसभा में NDA के प्रत्याशी श्री राजीव कुमार सिंह की जीत पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजीव रंजन उर्फ ललन बाबू को संगठन को एकत्रित कर चुनाव प्रबंधन कार्य मे लगाकर जीत का श्रेय जाता है!महादेवपुर के सभा मे श्री ललन बाबू बोले के मैं तारापुर विधानसभा को भी विकास में गोद लिया है |कोई भी साथी विकास संबंधी सीधी वात कर सकते है | माननीय श्री ललन बाबू के निर्देश पर प्रो० राजेन्द्र मंडल ,सोहन रॉय ,श्री मुकेश कुमार सिंह,श्री मनोज हिमांशु,श्री शम्भू यादव ,श्री धनंजय सिंह,अवदेश मांझी,पंकज मिश्रा, ललन मंडल,गोपालशरण सिंह,कुंजबिहारी सिंह,मनोज मंडल,बिपिन मंडल,धर्मेन्द्र बिंद, गुलशन सिंह,रूपेश सिंह ,विजय सिंह पप्पू कुमार सिंह,जिछु मंडल,कुन्दन मंडल,मुकेश बिंद, संजय झा,अजय मांझी,सूरज मंडल ने कड़ी मेहनत की| NDA के सभी साथियों को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन बाबू की ओर से हार्दिक बधाई                                 राजेन्द्र मंडल                      पूर्व अध्यक्ष ह.खड़गपूर 

बैजलपूर पंचायत से विजयी तांती ने 2498 वोट से विजयी बने धन्यबाद आप सभी बैजलपूर पंचायत बासियो को

चित्र
 बैजलपूर पंचायत से विजयी तांती ने 2498 वोट से विजयी बने धन्यबाद आप सभी बैजलपूर पंचायत बासियो को 

आप का सहयोग हमारा प्रयास मिलकर करेंगे पंचायत का सम्पूर्ण विकास ना कोई जाती_ना कोई रंग_हमें चहिए आप का संग विरोधियो मे इस बार हहाकार हैं क्योकी मुकाबले मे अनुभवी उमीदबार हैं राजेन्द्र मंडल जो कि बैजलपूर पंचायत कि मूखिया और जनता। जोकि हर कदम मे आप के साथ आते रहते हैं। और हर गांव-गांव विकास में लगे रहते हैं और इस बार इनौने। ग्राम पंचायत राज बैजलपुर निर्वाचन क्षेत्र सं0-08 मे क्षेत्रवाद को समाप्त कर न्याय के साथ विकास का संकलप लेने वाले कर्मठ समाजसेबी मुखिया पद के प्रत्याशी विजय तांती को खड़ा किया हैं जिनका चुनाव चिन्ह् है टेम्पू छाप क्रमांक संख्या-04 के सामने वाला नीला बटन दबाकर भारी मतो से विजयी वनावे

चित्र
आप का सहयोग हमारा प्रयास मिलकर करेंगे पंचायत का सम्पूर्ण विकास  ना कोई जाती_ना कोई रंग_हमें चहिए आप का संग  विरोधियो मे इस बार हहाकार हैं  क्योकी मुकाबले मे अनुभवी उमीदबार हैं    राजेन्द्र मंडल जो कि बैजलपूर पंचायत  कि मूखिया और जनता। जोकि हर कदम मे आप के साथ आते रहते हैं। और हर गांव-गांव विकास में लगे रहते हैं और इस बार इनौने। ग्राम पंचायत राज बैजलपुर निर्वाचन क्षेत्र सं0-08 मे क्षेत्रवाद को समाप्त कर न्याय के साथ विकास का संकलप लेने वाले कर्मठ समाजसेबी मुखिया पद के प्रत्याशी  विजय तांती को खड़ा किया हैं जिनका चुनाव चिन्ह् है टेम्पू छाप क्रमांक संख्या-04 के सामने वाला नीला बटन दबाकर भारी मतो से विजयी  वनावे   

आप का सहयोग_हमारा प्रयास_मिलकर करेगें_सम्पूर्ण विकास ग्राम पंचायत बैजलपुर के वाड नं.-06 से वाड सदस्य पद के सुयोग्य_कर्मठ_क्षिक्षित एवं समाजसेवी महिला उमीदवार पिंकी देवी के चूनाव् चिन पीपल का पत्ता छाप क्रम संख्या 02 आप सभी बौखड़ा ग्राम और भूसीचक ग्राम बासियो से निबेदन है कि आप अपना एक कीमती वोट पीपल का पत्ता छाप क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनाबे बौखड़ा ग्राम / हवेली खड़गपूर / मूगेंर / बिहार https://baukhragram.blogspot.com/

चित्र
आप का सहयोग_हमारा प्रयास_मिलकर करेगें_सम्पूर्ण विकास ग्राम पंचायत बैजलपुर के वाड नं.-06 से वाड सदस्य पद के सुयोग्य_कर्मठ_क्षिक्षित एवं समाजसेवी महिला उमीदवार  पिंकी देवी के चूनाव् चिन पीपल का पत्ता छाप क्रम संख्या 02 आप सभी बौखड़ा ग्राम और भूसीचक ग्राम बासियो से निबेदन है कि आप अपना एक कीमती वोट पीपल का पत्ता छाप क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर भारी मतो से विजयी बनाबे  बौखड़ा ग्राम / हवेली खड़गपूर / मूगेंर / बिहार https://baukhragram.blogspot.com /       

Baukhra Gram

चित्र
Sunmuni Baba Baukhra Gram